सभी विघार्थीयों को सूचित किया जाता है कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ
इंडिया (ICAI) ने जनवरी 2021 में होने जा रही सीए परीक्षा (CA
Exam) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह एग्जाम 21 जनवरी 2021 को शुरू होगी और 07 फरवरी 2021 को समाप्त होगी ।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 11
जनवरी, 2020 को CA January Exam 2021
की तारीखें जारी कर दी थी । यह परीक्षा 21 जनवरी से शुरू होगी और 7 फरवरी, 2021 को समाप्त होगी । ICAI परीक्षा की पूरी शेड्यूल
आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर अपलोड कर दिया है ।
इसके अलावा उम्मीदवार इस लिंक https://resource.cdn.icai.org/62409exam50495.pdf पर क्लिक करके CA की January Exam 2021 से
संबंधित परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं । ICAI संस्थान
द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, फाउंडेशन प्रोग्राम की
परीक्षा 21 जनवरी से 28 जनवरी, 2021 तक शुरू होगी ।
फाइनल प्रोग्राम की परीक्षा 21 जनवरी से शुरू होगी और 6 फरवरी, 2021 को
समाप्त होगी और इंटरमीडिएट परीक्षा 22 जनवरी को शुरू होगी और 7 फरवरी, 2020 को समाप्त होगी ।
परीक्षा सभी दिनों के लिए सिंगल-पारी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
आयोजित की जाएगी । फाउंडेशन पेपर 3 और 4 की परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित की
जाएगी ।
ऐच्छिक पेपर – 6 फाइनल परीक्षा (नई योजना के तहत) 4 घंटे का होता
है । नोटिस के अनुसार फाउंडेशन परीक्षा के पेपर 3 और 4 में पढ़ने का कोई अग्रिम
समय नहीं होगा, जबकि ऊपर उल्लिखित अन्य सभी पेपरों /
परीक्षाओं के लिए 15 मिनट का समय पढ़ने के लिए दोपहर 1.45 से 2 बजे तक दिया जाएगा
।
आप आईसीएआई एग्जाम वेब पेज icaiexam.icai.org पर जाकर भी एडमिट कार्ड
डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर पोस्ट में आगे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके CA
जनवरी 2021 परीक्षा का एडमिट कार्ड प्राप्त कर
सकते हैं।
ये एडमिट कार्ड जनवरी 2021 में होने जा रही सीए फाउंडेशन,
इंटरमीडिएट और फाइनल प्रोग्राम्स की परीक्षाओं के लिए जारी किए गए
हैं। एडमिट कार्ड के साथ-साथ आईसीएआई ने एक अंडरटेकिंग भी जारी की है।
यह अंडरटेकिंग उन अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है जो कम उम्र के (Minor) हैं। इस
अंडरटेकिंग को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकालें। फिर उसे भरकर उस पर अपने अभिभावक
के हस्ताक्षर जरूर ले लें। इसके बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
यह परीक्षा 21 जनवरी से 07 फरवरी 2021
तक आयोजित की जाएगी। जो अभ्यर्थी 21 नवंबर 2020
से 14 दिसंबर 2020 तक
हुई परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, वे इसमें अपीयर हो
सकते हैं।
आशा है आप सभी को यह पोस्ट काफी पसंद आई होगी । यदि आपको यह पोस्ट पंसद आई है तो इसे ज्यादा से ज्यादा CA विघार्थियों तक पहुँचायें ।
आप सभी विघार्थीयों को परीक्षा की अग्रीम शुभकामनाये ।
ICAI Official website link
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपके कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें। यदि आप लोगों को यह पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करे । यदि आपको पोस्ट पसंद न आये तो कमेंट करके जरुर बताये कि आपको पोस्ट क्यों पसंद नहीं आयी ?