नमस्कार
मित्रों,
मैं
आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। आज मेरी
यह
दूसरी पोस्ट है। पिछली पोस्ट में हमनें जाना की कॉमर्स क्या होता
है। इस
पोस्ट में आज हम कॉमर्स ( Commerce ) की फुल फॉर्म व
कॉमर्स के क्षेत्र में
अपार संभावनाओं के बारे में पढ़ेंगे। कहीं पर भी कंटेंट में कोई त्रुटि हो तो मुझे
जरूर अवगत कराये
। यदि आपके कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में
जरूर बतायें।
आपके प्रश्नों व कमेंट के उत्तर
24 से 48 घंटो के अंदर दे दिए जायेंगे ।
।। धन्यवाद
।।
वाणिज्य - धन प्राप्ति के उद्देश्य से किया गया व्यापार, वाणिज्य (कॉमर्स ) कहलाता है । वाणिज्य को अंग्रेजी में कॉमर्स (Commerce ) कहते हैं। आइये अब जानते है कॉमर्स की फुल फॉर्म -------------------
C Coordination ( समन्वय )
O Of ( का )M Money and (धन और)M Material (सामग्री)E Eradicate (उन्मूलन
या जड़ सहित)R Rapid (तेजी
से)C Continuous (जारी
रखना)E Earning (कमाना)
आप इस फुल फॉर्म के आधार पर कॉमर्स की
परिभाषा इस प्रकार दे सकते हैं जैसे की - वाणिजय वह व्यापार है जो धन और सामग्री
में समन्वय रखते हुए व्यवसाय में आने वाली
समस्याओं को तेजी से जड़ से मिटाकर अपनी कमाई जारी रखे।
कॉमर्स की अपार संभावनाएं-----------------------------
कॉमर्स एक लाइफस्टाइल है ,
जो
इस लाइफस्टाइल को जीता है उसकी मार्केट के प्रति समझ बढ़ती है,
पैसा
कहाँ खर्च करना है और कहाँ नहीं, बैंकिंग
ट्रांज़ैक्शन करने का तरीका,
इन्वेस्टमेंट
करने का तरीका आदि चीजें कॉमर्स से सीखी
जाती है।
money |
आज कॉमर्स की दुनिया संभावनाओं से
भरी हुई
हैं। भूमंडलीकरण (
Globalization )
के कारण इस क्षेत्र का दायरा तेजी से बढ़ता जा रहा हैं ।
कॉमर्स प्राइवेट व गवर्नमेंट , दोनों सेक्टरों के लिए बेस्ट हैं।
कॉमर्स फील्ड में सबसे ज्यादा करियर की सम्भावनाएँ
प्राइवेट सेक्टर में है।
कॉमर्स के स्टूडेंट्स ज्यादातर बैंकिंग , बिजनेस , ट्रेडिंग
,शेयर मार्केट जैसे क्षेत्रों में जाना
पसन्द करते हैं।
यदि कभी जॉब न मिले या फिर प्रयास करने
के बाद भी अगर जॉब न मिले तो कॉमर्स का स्टूडेंट खुद का बिज़नेस खोल सकता है।
अब यहां पर यह बात आती है कि बिज़नेस तो
हर कोई खोल सकता है लेकिन सफलता की गारंटी
कॉमर्स स्टूडेंट के पक्ष में ही होती हैं अधिकतर मामलों में।
आइये अब जानते हैं कि कॉमर्स लेने के बाद हम किस फील्ड में अपना करियर बना सकते है।
वाणिज्य
के क्षेत्र (Field
of commerce) –
1. बैंकिंग क्षेत्र ( Banking sector )
2. बीमा क्षेत्र ( Insurance sector )
3. व्यापार क्षेत्र (Business sector )
4. लेखा क्षेत्र (Accounts sector )
5. वित्तीय क्षेत्र (Financial sector )
6. मानव संसाधन क्षेत्र ( Human resource sector )
7. व्यापार सलाहकार (Business consultant )
8. कंप्यूटर अकाउंटेंट ( Computer Accountant )
9. कंपनी सेक्रेटरी ( Company Secretary )
इसके अलावा है - ऑडिटर , स्टॉक ब्रोकर , मार्केटिंग मैनेजर , कॉस्ट मैनेजर , गवर्मेंट जॉब्स आदि।
।। धन्यवाद ।।
It's a unique definition for commerce.........very good
जवाब देंहटाएं। । धन्यवाद । ।
जवाब देंहटाएंsuper definition for commerce.
जवाब देंहटाएंThank you .
हटाएंThank you for share sir this pot .
जवाब देंहटाएंThank you too.
हटाएंWow ! Very useful content.
जवाब देंहटाएंThank you Rakesh .
हटाएंvery helping, thank you for sharing this great article about commerce.
जवाब देंहटाएंvery-very thanks Bhavesh.
हटाएंI am very thankful to you .
जवाब देंहटाएं