सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

RS-CFA TALLY Most Important questions for your TALLY Exam (mock_test_5)

प्रिय विद्यार्थी , मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज, स्टडी टिप्स, लेखाशास्त्र, लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं । आज का टॉपिक रहेगा Tally Exam Important Questions (mock_test_5)



 नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट ( Desktop site ) मोड पर कर लें या फिर मोबाइल स्क्रीन को घुमा ( Mobile screen rotation ) लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के भी पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे।






1. निम्न में से कौन सा विकल्प सबसे सरल व्यवसायिक संगठन का एक प्रकार है -

(a) कंपनी                                                             (b)  एकल स्वामित्व

(c)   साझेदारी                                                       (d)  सहकारी समिति



2. कमल ट्रेडर्स ने ए बी सी बैंक (ABC Bank) से 1,00,000 उधार लिए हैं। लोन के संदर्भ में इसकी सही श्रेणी क्या है ?

 (a) एक्सपेंसेस                         (b) असेट्स

 (c) इनकम                            (d) लायबिलिटी

 


3. निम्नलिखित में से सही मिलान कीजिए ---

(i) Tally.ERP9 में ट्रांजैक्शन के प्रकार के बावजूद किसी व्यवसाय द्वारा किए गए सभी ट्रांजैक्शन शामिल है ।

(ii) सभी लेजर बैलेंस की समरी रिपोर्ट यह जांचने के लिए कि वे सही और संतुलित है या नहीं ।

(iii) सामयिक विवरण जो निर्दिष्ट अवधि के लिए बिजनेस के संचालन का शुद्ध परिणाम दिखाता है।

(iv) वित्तीय विवरण जो एक विशेष तारीख के रूप में किसी बिजनेस की वित्तीय स्थिति की रिपोर्ट दिखाता है।

 

A.  बैलेंस शीट (balance sheet)

B.  ट्रायल बैलेंस (Trial balance)

C.  इनकम एंड एक्सपेंडिचर स्टेटमेंट (Income and expenditure statement)

D.   डे-बुक (day-book)

 

        (a)    (i)   D  (ii) B   (iii) C   (iv) A

        (b)   (i)  A   (ii) B   (iii) C   (iv) D

        (c)    (i)  D   (ii) C   (iii)  B  (iv) A

        (d)   (i)  B   (ii)  D  (iii)  A  (iv) C





4. अकाउंटिंग कॉन्सेप्ट को पहचानिए " इस कांसेप्ट में यह आवश्यक है कि आय या व्यय तब दर्ज किए जाते हैं जब वे प्राप्य या देय हो , की संचित

  (a)एक्रुल कांसेप्ट                                  (b) फुल डिस्क्लोजर कॉन्सेप्ट 

   (c)हिस्टॉरिकल कॉस्ट कॉन्सेप्ट            (d) रेवेन्यू रिलाइजेशन कॉन्सेप्ट




5. रमण एंड कंपनी ने एक मशीन 20,50,000 में खरीदी और जब कंपनी के फाइनल अकाउंट को तैयार किया गया। उस समय उसकी  मार्केट  वैल्यू घटकर 18 लाख हो गई। ऐतिहासिक लागत अवधारणा के अनुसार फाइनल अकाउंट में मूल्य 18,00,000 रूपये दर्ज किया जाना चाहिए ।


 (a) सही                                (b) गलत



6. टैली.इआरपी 9 में गुड्स रिटर्न अगेंस्ट परचेज इन्वॉयस ( goods returned against purchases invoice ) यह एंट्री क्रेडिट नोट वाउचर के उपयोग से रिकॉर्ड करना चाहिए।

  (a) गलत                               (b) सही



7. निम्न में से डायरेक्ट एक्सपेंसेस (Direct expenses ) किस अकाउंट में दर्ज किए जाते हैं?

  (a) ट्रेडिंग अकाउंट (Trading Account)

  (b) बैलेंस शीट (Balance sheet)

  (c) प्राॅफिट एंड लाॅस अकाउंट (Profit & Loss Account)

  (d) कोई नहीं (None of these)   

 


8. यदि काली मिर्च को किलोग्राम और बैग दोनों में बेचा जाता है तो इसके लिए Tally.ERP 9 में कौन सा यूनिट ऑफ मेजरमेंट बनाना अनिवार्य है ।

   (a) सिंपल (Simple)

   (b) सिंपल और कंपाउंड (Simple & Compound)

   (c) कंपाउंड (Compound)

   (d) कोई नहीं  (None of these)



9. Tally.ERP 9 में ...........  वाउचर एक शुद्ध इन्वेंटरी वाउचर है ।

 (a) डिलीवरी नोट (Delivery note)  (b) पेमेंट (Payment)

 (c)कॉन्ट्रा (Contra)               (d)रिसिप्ट (Receipt)



10. किसी ट्रांजैक्शन के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कथन हमेशा सही नहीं होता है ---

 (a) इसमें टेक्स शामिल होते हैं ।

 (b) इसे पैसों के रूप में मापा जा सकता है ।

 (c) यह बिजनेस की वित्तीय स्थिति को प्रभावित करता है ।

 (d) इसमें धन या धन के मामले में मुल्य या लाभ का आदान-प्रदान शामिल है ।



11. निम्न में से सही मेल चुनिए -

(i) कैश इन हैंड अकाउंट

(ii) किसी बिजनेस की कुल कमाई

(iii) प्राप्त डिस्काउंट  अकाउंट

(iv) बिजनेस की भुगतान बाध्यता

 

A. रिवेन्यू

B. लायबिलिटी

C. रियल अकाउंट

D. नॉमिनल अकाउंट


  (a)    (i)   C  (ii) A   (iii) D  (iv) B

        (b)   (i)  A   (ii) B   (iii) C   (iv) D

        (c)    (i)  D   (ii) C   (iii)  B  (iv) A

        (d)   (i)  B   (ii)  D  (iii)  A  (iv) C



12. टैली.ईआरपी 9 में सन्ड्री डेटर्स की लेजर पेमेंट रिपोर्ट - रेशो एनालिसिस से देखी जा सकती है। 

     (a) सही                     (b) गलत

 

RS-CFA Tally mock test -1 link

RS-CFA Tally mock test-2 link

RS-CFA Tally mock test - 3 link 

RS-CFA Tally mock test-4 link

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपके कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें। यदि आप लोगों को यह पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करे । यदि आपको पोस्ट पसंद न आये तो कमेंट करके जरुर बताये कि आपको पोस्ट क्यों पसंद नहीं आयी ?

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर क्या है? लेखांकन सॉफ्टवेयर कौन-कौन से होते है ?

प्रिय विद्यार्थी  ,                       मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज ,  स्टडी  टिप्स ,  लेखाशास्त्र ,  लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता    हूं । आज का टॉपिक रहेगा  -  अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर क्या है ?  लेखांकन सॉफ्टवेयर कौन-कौन से होते है  ? नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट  ( Desktop site )  मोड पर कर लें या फिर मोबाइल स्क्रीन को घुमा  ( Mobile screen rotation )  लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के भी पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे । अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर (लेखांकन प्रोग्राम्स)  – लेखांकन सॉफ्टवेयर को जानने से पहले हमें इन दोनों शब्दों पर चर्चा कर लेनी चाहिए । लेखांकन शब्द लेख + अंकन शब्द से मिलकर बना है । यहां लेख क...

RS-CFA TALLY Most Important questions for your TALLY Exam (mock_test_3)

प्रिय विद्यार्थी , मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज, स्टडी टिप्स, लेखाशास्त्र, लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं । आज का टॉपिक रहेगा  -  Tally Exam Important Questions (mock_test_3)   नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट ( Desktop site ) मोड पर कर लें या फिर मोबाइल स्क्रीन को घुमा ( Mobile screen rotation ) लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के भी पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे। 1. समय लेने वाली प्रणाली की विफलता प्रशिक्षण की लागत और बेरोजगारी का भय । ये कंप्यूटर लेखांकन के है -                      (a) गुण                                                           (b)  दोष    ...

RS-CFA TALLY Most Important questions for your TALLY Exam (mock_test_2)

प्रिय विद्यार्थी , मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज, स्टडी टिप्स, लेखाशास्त्र, लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं । आज का टॉपिक रहेगा -  Tally Exam Important Questions (mock_test_2)   नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट ( Desktop site ) मोड पर कर लें या फिर मोबाइल स्क्रीन को घुमा ( Mobile screen rotation ) लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के भी पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे।                      1. TALLY.ERP 9 में हम इन्वेंटरी के बिना खातों को मेंटेन नहीं कर सकते हैं ?                    (a)    सही                          ...

RS-CFA TALLY Most Important questions for your TALLY Exam (mock_test_1)

प्रिय   विद्यार्थी  ,  मैं   आपके   अपने   इस   ब्लॉग   पर   आपका   हार्दिक   अभिनंदन   करता   हूं।   आपको   यहां   पर   कॉमर्स   नॉलेज ,  स्टडी   टिप्स ,  लेखाशास्त्र ,  लेखांकन   सॉफ्टवेयर   व   कॉमर्स   कोर्स   न्यूज   से   संबंधित   जानकारी   मिलती   रहेगी।   अब   मैं   सीधे   अपने   टॉपिक   पर   आता   हूं   ।   आज   का   टॉपिक   रहेगा  –  Tally Exam  Important Questions (mock_test_1) नोट  -  यदि   आपको   मोबाइल   में   पोस्ट   पूरी   दिखाई   ना   दे   तो   आप   मोबाइल   के   पेज   को   डेस्कटॉप   साइट  ( Desktop site )  मोड   पर   कर   लें   या   फिर   मोबाइल   स्क्रीन   को   घुमा  ( Mobile scree...

RS-CFA TALLY Most Important questions for your TALLY Exam (mock_test_4)

प्रिय विद्यार्थी , मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज, स्टडी टिप्स, लेखाशास्त्र, लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं । आज का टॉपिक रहेगा  -  Tally Exam Important Questions (mock_test_4)   नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट ( Desktop site ) मोड पर कर लें या फिर मोबाइल स्क्रीन को घुमा ( Mobile screen rotation ) लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के भी पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे। 1. प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट का अनफेवरेबल बैलेंस होना चाहिए   -   a) पूंजी से कम                                                  b) करंट असेट्स से कम c) लायबिलीटी से कम   ...

RS-CFA Women's Tally exam 2020 syllabus For mock test - 1,2,3,4,5

प्रिय विद्यार्थी , मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज, स्टडी टिप्स, लेखाशास्त्र, लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं । आज का टॉपिक रहेगा  - RS-CFA Women's Tally exam 2020 syllabus For mock test - 1,2,3,4,5   नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट ( Desktop site ) मोड पर कर लें या फिर मोबाइल स्क्रीन को घुमा ( Mobile screen rotation ) लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के भी पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे। RS-CFA Women's Tally syllabus for mock test - 1,2,3,4,5 This Test consists of questions from :- 1.  Introduction to accounting ( लेखांकन का परिचय ) परिचय    लेखांकन के सिद्धांत    संकल्पनाएं  पारिभाषिक शब्द  रोजनामचा    खाता बही     तलपट   2. business organization ( व्यावसायिक  संगठन ) परिचय  व्यवसायिक संगठनों के रूप व्...

कॉमर्स की फुल फॉर्म व कॉमर्स के क्षेत्र

नमस्कार मित्रों ,                                 मैं आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन  करता हूँ।   आज मेरी  यह   दूसरी पोस्ट है।  पिछली पोस्ट में हमनें जाना की कॉमर्स क्या होता है। इस  पोस्ट में आज हम कॉमर्स ( Commerce ) की फुल फॉर्म व कॉमर्स के क्षेत्र में  अपार संभावनाओं के बारे में पढ़ेंगे।   कहीं पर भी कंटेंट   में   कोई त्रुटि हो तो मुझे  जरूर अवगत कराये ।    यदि आपके कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें।   आपके प्रश्नों व कमेंट के उत्तर 24 से 48 घंटो के अंदर दे दिए जायेंगे ।                                          ।।   धन्यवाद  ।।          ...

CA (charted accountant) के स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही काम की खबर तो जल्दी से पढ़िए।

प्रिय विद्यार्थी , मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज , स्टडी टिप्स , लेखाशास्त्र , लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं । आज का टॉपिक रहेगा -  CA (Charted Accountant)  स्टूडेंट्स   के लिए   परीक्षा का नोटिफिकेशन।     नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट ( Desktop site ) मोड पर कर लें या फिर मोबाइल स्क्रीन को घुमा ( Mobile screen rotation ) लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के भी पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे। CA logo for your future name प्रिय विद्यार्थी ,                ICAI (The Institutes of Chartered Accountants of India , द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ) द्वारा कल दिनांक - 02/05/2020 को CA  (चार्टर्ड अकाउंटेंट्स) स्टूडेंट्स के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन में बढ़े हुए लॉकडाउन की वजह ...

कॉमर्स में कौन - कौन से सब्जेक्ट होते हैं और कौन - कौन से बोर्ड , कॉमर्स स्ट्रीम को करवाते हैं।

नमस्कार मित्रों ,                                मैं आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ।   आज मेरी यह   तीसरी पोस्ट है। पिछली पोस्ट में हमनें जाना की कॉमर्स ( Commerce ) की फुल फॉर्म व कॉमर्स के क्षेत्र । इस पोस्ट में आज हम जानेंगे की कॉमर्स में कौन - कौन से सब्जेक्ट होते हैं और कौन - कौन से बोर्ड , कॉमर्स स्ट्रीम को करवाते हैं। कहीं पर भी कंटेंट   में   कोई त्रुटि हो तो मुझे जरूर अवगत कराये ।   यदि आपके कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें।  आपके प्रश्नों व कमेंट के उत्तर 24 से 48 घंटो के अंदर दे दिए जायेंगे ।   यदि आप लोगों को यह पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करे ।                                          ।।   धन्यवाद  ।। कॉमर्स में कौन - कौन से सब्जेक्ट होते हैं विथ बोर्ड ---------------- इस टॉपिक को पढ़ने से पहले  हम ...