प्रिय विद्यार्थी , मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज, स्टडी टिप्स, लेखाशास्त्र, लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं । आज का टॉपिक रहेगा - Tally Exam Important Questions (mock_test_5)
1. निम्न में से
कौन सा विकल्प
सबसे सरल व्यवसायिक
संगठन का एक
प्रकार है -
(a) कंपनी (b)
एकल
स्वामित्व
(c) साझेदारी (d) सहकारी समिति
2. कमल ट्रेडर्स ने
ए बी सी बैंक (ABC Bank) से 1,00,000 उधार लिए हैं। लोन के संदर्भ में इसकी सही श्रेणी
क्या है ?
(a) एक्सपेंसेस (b) असेट्स
(c) इनकम (d) लायबिलिटी
3. निम्नलिखित में
से सही मिलान कीजिए ---
(i) Tally.ERP9 में
ट्रांजैक्शन के प्रकार के बावजूद किसी व्यवसाय द्वारा किए गए सभी ट्रांजैक्शन शामिल
है ।
(ii) सभी लेजर बैलेंस
की समरी रिपोर्ट यह जांचने के लिए कि वे सही और संतुलित है या नहीं ।
(iii) सामयिक विवरण
जो निर्दिष्ट अवधि के लिए बिजनेस के संचालन का शुद्ध परिणाम दिखाता है।
(iv) वित्तीय विवरण
जो एक विशेष तारीख के रूप में किसी बिजनेस की वित्तीय स्थिति की रिपोर्ट दिखाता है।
A. बैलेंस शीट (balance sheet)
B. ट्रायल बैलेंस (Trial balance)
C. इनकम एंड
एक्सपेंडिचर स्टेटमेंट (Income and expenditure
statement)
D. डे-बुक (day-book)
(a)
(i) D (ii) B
(iii) C (iv) A
(b)
(i) A (ii) B
(iii) C (iv) D
(c)
(i) D (ii) C
(iii) B (iv) A
(d)
(i) B (ii) D (iii) A (iv) C
4. अकाउंटिंग
कॉन्सेप्ट को पहचानिए
" इस कांसेप्ट में यह
आवश्यक है कि
आय या व्यय
तब दर्ज किए
जाते हैं जब
वे प्राप्य या
देय हो , न
की संचित ।
(a)एक्रुल कांसेप्ट (b) फुल डिस्क्लोजर कॉन्सेप्ट
(c)हिस्टॉरिकल कॉस्ट कॉन्सेप्ट (d) रेवेन्यू रिलाइजेशन कॉन्सेप्ट
5. रमण एंड कंपनी ने
एक मशीन 20,50,000 में खरीदी और जब कंपनी के फाइनल अकाउंट को तैयार किया गया। उस समय
उसकी मार्केट वैल्यू घटकर 18 लाख हो गई। ऐतिहासिक लागत अवधारणा
के अनुसार फाइनल अकाउंट में मूल्य 18,00,000 रूपये दर्ज किया जाना चाहिए ।
(a) सही (b) गलत
6. टैली.इआरपी 9 में
गुड्स रिटर्न अगेंस्ट परचेज इन्वॉयस ( goods returned against purchases invoice )
यह एंट्री क्रेडिट नोट वाउचर के उपयोग से रिकॉर्ड करना चाहिए।
(a) गलत (b) सही
7. निम्न में से डायरेक्ट
एक्सपेंसेस (Direct expenses ) किस अकाउंट में दर्ज किए जाते हैं?
(a) ट्रेडिंग अकाउंट (Trading Account)
(b) बैलेंस शीट (Balance sheet)
(c) प्राॅफिट एंड लाॅस
अकाउंट (Profit & Loss Account)
(d)
कोई नहीं (None of these)
8. यदि काली मिर्च
को किलोग्राम और बैग दोनों में बेचा जाता है तो इसके लिए Tally.ERP 9 में कौन सा यूनिट
ऑफ मेजरमेंट बनाना अनिवार्य है ।
(a) सिंपल (Simple)
(b) सिंपल और कंपाउंड (Simple & Compound)
(c) कंपाउंड (Compound)
(d)
9.
Tally.ERP 9 में ........... वाउचर एक शुद्ध
इन्वेंटरी वाउचर है ।
(c)कॉन्ट्रा (Contra) (d)रिसिप्ट (Receipt)
10.
किसी ट्रांजैक्शन के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कथन हमेशा सही नहीं होता है ---
(a) इसमें टेक्स शामिल होते हैं ।
(b) इसे पैसों के रूप में मापा जा सकता है ।
(c) यह बिजनेस की वित्तीय स्थिति को प्रभावित करता
है ।
(d) इसमें धन या धन के मामले में मुल्य या लाभ का
आदान-प्रदान शामिल है ।
11. निम्न में से सही मेल चुनिए -
(i)
कैश इन हैंड अकाउंट
(ii)
किसी बिजनेस की कुल कमाई
(iii)
प्राप्त डिस्काउंट अकाउंट
(iv)
बिजनेस की भुगतान बाध्यता
A.
रिवेन्यू
B.
लायबिलिटी
C.
रियल अकाउंट
D. नॉमिनल अकाउंट
(a) (i) C (ii) A (iii) D (iv) B
(b) (i) A (ii) B (iii) C (iv) D
(c) (i) D (ii) C (iii) B (iv) A
(d) (i) B (ii) D (iii) A (iv) C
12.
टैली.ईआरपी 9 में सन्ड्री डेटर्स की लेजर पेमेंट रिपोर्ट - रेशो एनालिसिस से देखी जा
सकती है।
(a) सही (b) गलत
RS-CFA Tally mock test -1 link
शानदार प्रयास ।
जवाब देंहटाएंvery helping this questions for all Tally students.
जवाब देंहटाएंThanks for share this post.
जवाब देंहटाएं