प्रिय विद्यार्थी , मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज, स्टडी टिप्स, लेखाशास्त्र, लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं । आज का टॉपिक रहेगा – Tally Exam Important Questions (mock_test_1)
नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट ( Desktop site ) मोड पर कर लें या फिर मोबाइल स्क्रीन को घुमा ( Mobile screen rotation ) लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के भी पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे।
1. Tally.ERP 9 सिक्योरिटी कंट्रोल के अंतर्गत __________ से कंपनी को बदल सकते हैं।
(a) एडमिनिस्ट्रेटर
(Administrator) (b) ओनर (owner)
(c) डेटा एंट्री (data entry) (d)Tally.Net यूजर (Tally.Net user)
2. 25
मई 2018 तक , विमल इंडस्ट्रीज ने मि. कृष्ण से 75000 रूपये का कैश खरीदारी की । इसी
में 25000 रूपये कैश और 50000 रूपये चेक द्वारा
भुगतान किया गया था । विमल इंडस्ट्रीज से की
गई खरीद के मुकाबले देय राशी क्या है ?
(a) 75000 (b) 50000 (c) 0 (d) 25000
3.
The ledger vouchers report for Mr. Robin shows the following transaction in the
books of accounts of M/s Surana Enterprises :
As
on 11th may 2018, made a sales for 1,60,000 rupey. 60,000 was
received through cheque immediately after sale and remaining amount on credit.
What is the receivable amount against the sales made to Mr. Robin ?
3. श्री रॉबिन के लिए बहीखाता
वाउचर रिपोर्ट मेसर्स सुराणा एंटरप्राइजेज के खातों की पुस्तकों में निम्नलिखित लेनदेन
को दर्शाती है:
11 मई 2018 तक, 1,60,000 रुपये
की बिक्री हुई। बिक्री के तुरंत बाद चेक के माध्यम से 60,000 प्राप्त किए गए और क्रेडिट
पर शेष राशि। श्री रॉबिन को की गई बिक्री के खिलाफ प्राप्य राशि क्या है
(a) 1,60,000 (b) 1 lakh (c) 60,000
(d) 0
4.
Tally.ERP 9 में ‘Goods returned against
Purchases invoice’ यह एंट्री क्रेडिट नोट वाउचर के उपयोग से रिकॉर्ड करना चाहिए ।
(a) सही (b) गलत
5.
निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प एक प्रकार
अकाउंटिंग वाउचर नहीं है ।
(a) पेमेंट वाउचर (Payment voucher) (b) डिलीवरी नोट (Delivery Note)
(c) काॅन्ट्रा वाउचर (Contra voucher)
(d) रिसीपट वाउचर (Receipt voucher)
6. Tally.ERP 9 में सप्लायर
लेजर अकाउंटिंग ग्रुप के अंतर्गत बनाया जा सकता है ।
(a) करंट लायबिलीटी (Current Liabilities) (b) संड्री क्रेडिटर्स (Sundry Creditors)
(c)
संड्री डेटर्स (Sundry Debtors) (d) करंट असेट्स (Current Assets) Sundry
Debtors
7. "मि. नितिन के लिए
लेजर वाउचर रिपोर्ट मैसर्स जे जे एंटरप्राइजेज
के खातों में निम्नलिखित ट्रांजैक्शन दिखाती है :
21 मई 2018 तक 2,60,000 रूपये
की खरीदारी की । खरीद के तुरंत बाद 1,60,000
रूपये कैश और उधार बाकी राशि चेक द्वारा भुगतान किया गया था । मि. नितिन से
की गई खरीद के मुकाबले देय राशी क्या है ?
(a) 1
lakh (b) 2,60,000 (c) 0
(d) 1,60,000
8. बेड डेब्ट्स प्राॅफिट एंड लाॅस अकाउंट (Profit and Loss account ) का हिस्सा होगा ।
(a) सही (b) गलत
9. यदि Tally.ERP
9 में बनाए गए गोडाउन का उपयोग ट्रांसेक्शन में किया जाता है ,तो क्या उस गोडाउन को
डिलीट किया जा सकता है ?
(a (a) सही (b) गलत
10. आईएमके फार्मास्युटिकल
ने पेसमेकर फार्मास्युटिकल को 1000 रूपये के लेबर चार्ज के साथ 50,000 के माल की राज्यआन्तरिक
(Intrastate) सप्लाई की । यदि GST रेट 18% है तो एडिशनल एक्सपेंसेस जोड़ने पर इनवाइस में कुल GST चार्ज क्या है ?
( (a) 8,820 (b)
49,000 (c ) 9,180 (d) 51,000
( a) करंट लायबिलीटी (Current Liabilities) (b) संड्री क्रेडिटर्स (Sundry Creditors)
(c) संड्री डेटर्स (Sundry Debtors) (d) करंट असेट्स (Current Assets) Sundry Debtors
910 रूपये का लेबर चार्ज भी लगाया । श्री राम इलेक्ट्रिक द्वारा जारी की गई इनवाॅइस की
कुल राशी क्या होगी ?
(a) 910 (b) 8,400 (c) 9,310 (d) 7,490
Answers :-
1. a
2. d
3. b
4. b
5. b
6. b
7. a
8. a
9. b
10. c
11. c
12. c
good questions with answer.
जवाब देंहटाएंthank to share this content.
thank you sir.
जवाब देंहटाएंKarein Apne business defaulter’s ka safaaya! CreditQ can help you expose your payment defaulters and make them pay back your hard-earned money.
जवाब देंहटाएं