प्रिय विद्यार्थी , मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज, स्टडी टिप्स, लेखाशास्त्र, लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं । आज का टॉपिक रहेगा - Tally Exam Important Questions (mock_test_2)
नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट ( Desktop site ) मोड पर कर लें या फिर मोबाइल स्क्रीन को घुमा ( Mobile screen rotation ) लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के भी पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे।
1. TALLY.ERP 9 में हम इन्वेंटरी के बिना खातों को मेंटेन नहीं कर सकते हैं ?
(a) सही (b) गलत
2. ताशी ट्रेडर्स ने क्रेडिट पर 1000 रूपये की बिक्री की और यह तुरंत उनकी वित्तीय विवरण में रेवेन्यू के रूप में प्रदर्शित किया। इस गतिविधि के लिए ताशी ट्रेडर्स अकाउंटिंग की कौन सी अवधारणा का अनुसरण कर रहे हैं?
(a) उपार्जन
का सिद्धांत (accrual concept) (b) लेखा
अवधि सिद्धांत (accounting
period concept)
(c)लागत सिद्धांत (cost concept) (d) निरन्तरता का सिद्धांत
(going concern concept)
(a) सही (b) गलत
4. यदि किसी व्यवसाय की असेट्स (Assets) 2,50,000 और लायबिलीटी (Liablities) 75 हजार की है तो हम उसे अकाउंटिंग समीकरण में से घटा सकते हैं तो उसकी कुल पूंजी (capital) 175000 होगी।
(a) सही (b) गलत
5. निम्न में से सही मेल चुनिए ।
1 रेंट आउट-स्टैंडिंग अकाउंट (Rent out-standing
account)
2 लायबिलिटी (Liabilities)
3 गुडविल अकाउंट (Goodwill
account)
4 ड्राइंग (Drawing)
A एसेट्स-कैपिटल (Assets-capital)
B कैपिटल अकाउंट (capital
account)
C प्रतिनिधि पर्सनल अकाउंट (Representative account)
D रियल अकाउंट (Real account)
options:-
(a) 1-C, 2-A, 3-D, 4-B
(b) 1-D, 2-A, 3-C, 4-B
(c) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D
(d) 1-C, 2-B, 3-D, 4-A
6. हिंदू अविभाजित परिवार के लिए व्यवसाय संगठन परिवार में कम से कम 2 सदस्य होने चाहिए।
(a) सही (b) गलत
7. व्यवसाय आरंभ या बंद करते समय कोई कानूनी औपचारिकता नहीं है मालिक के पास असीमित देयता होती है , मालिक व्यवसाय के सभी जोखिमों और मुनाफे का एकल प्राप्तकर्ता होता है और मालिक स्वतंत्र रूप से सभी निर्णय लेता है। यह विशेषताएं है -
(a) कंपनी (company)
(c)एकल स्वामित्व (proprietorship) (d)साझेदारी (Partnership)
8. रेशों एनालिसिस रिपोर्ट में वर्किंग कैपिटल(working capital) टर्नओवर TALLY.ERP9 में सेल्स अकाउंट या क्लोजिंग अकाउंट (sales account or closing account) के रूप में तैयार किया जाता है।
(a) सही (b) गलत
9. TALLY.ERP9 रेशों एनालिसिस(Ratio Analysis) रिपोर्ट से डेब्ट इक्विटी रेशों (Debt-Equity Ratio) की जांच करना संभव है?
(a) सही (b) गलत
10. ग्राॅस लाॅस ( यदि लागू हो ) जो ट्रेडिंग अकाउंट से ट्रांसफर किया जाता है प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट (profit and loss account ) के डेबिड साइड पर दिखाई देता है ।
(a) सही (b) गलत
11. TALLY.ERP9 में संड्री डेटर्स की लेजर पेमेंट परफॉर्मेंस रिपोर्ट रेशों एनालिसिस (Ratio analysis) से देखी जा सकती है।
(a) सही (b) गलत
12. मशीनरी लेजर अकाउंट पर मरम्मत के लिए TALLY.ERP9 में की गई एंट्री के ट्रायल बैलेंस(Trial balance) में क्रेडिट बैलेंस होगा।
(a) सही (b) गलत
13. कंप्यूटरीकृत लेखांकन (Computer accounting) में उच्च स्तर की गोपनीयता डाटा मेंटेन करने के फायदों में से एक है।
(a) सही (b) गलत
14. औसत लागत विधि (Average cost method )स्टॉक वैल्युएशन विधियों में से एक है।
(a) सही (b) गलत
15. निम्न में से किसे असेट्स (Assets) के रूप में परिभाषित नहीं किया जा सकता?
(a) पूर्व- दत्त आय (Pre-received Income) (b)कॉपीराइट (copyrights)
(c)ट्रेडमार्क (Trademark) (d)उपार्जित आय (Accured Income)
16. वह है जिसमें पैसों का भुगतान(payment) बाद में क्या जाता है लेकिन लाभ(profit) तुरंत मिलता है ।
(a) क्रेडिट ट्रांजैक्शन(credit transaction) (b) बैंक ट्रांजैक्शन (Bank transaction)
Answers :-
1. b
2. a
3. a
4. b
5. a
6. b
7. c
8. b
9. a
10.a
11. a
12. b
13.a
14.a
15.a
16.a
This is fantastic questions with answers.
जवाब देंहटाएंgood explanation.
जवाब देंहटाएंexcellent article..
जवाब देंहटाएं