प्रिय विद्यार्थी , मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज, स्टडी टिप्स, लेखाशास्त्र, लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं । आज का टॉपिक रहेगा - Tally Exam Important Questions (mock_test_3)
नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट ( Desktop site ) मोड पर कर लें या फिर मोबाइल स्क्रीन को घुमा ( Mobile screen rotation ) लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के भी पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे।
1. समय लेने वाली प्रणाली की विफलता प्रशिक्षण की लागत और बेरोजगारी का भय । ये कंप्यूटर लेखांकन के है -
(a) गुण (b) दोष
(c) विशेषताएं (d) कार्य
2. आम्रपाली इंडस्ट्री ने अपनी फैक्ट्री के लिए ₹5000000 की राशि अदा की । going concern assumption के अनुसार प्राप्त करने की पूरी लागत उसी वर्ष के खाते में दिखनी चाहिए जब यह प्राप्त की गयी ।
(a) सही (b) गलत
3. वैल्यूएशन पद्धति को व्यवसाय के द्वारा अपनाया जाता है जब वस्तुओं की लागत बढ़ रही हो और इसके परिणामस्वरूप कर योग्य आय कम हो जाती है।
(a) औसत लागत (b) मानक लागत
(c) FIFO (d) LIFO
4. TALLY.ERP 9 में बैलेंस शीट के लिए अतिरिक्त जानकारी को बटन बार की मदद से देखा जा सकता है इन्हें हम निम्नलिखित आइटम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं ।
(A)एक बटन को दबाकर हम छोटी जानकारी को विस्तृत और सघन बना सकते हैं ।
(B)बैलेंस शीट की अवधि को बदल सकते हैं ।
(C)बैलेंस शीट में विभिन्न स्टॉक वैल्युएशन का प्रभाव देख सकते हैं।
(D)काॅनफिगर बटन दबाएं और अपेक्षित मापदंड सेट करें ।
क्या उपरोक्त कथन सही है?
(a )सही (b) गलत
5. व्यवसायिक संगठनों का आकार कार्य प्रकार उद्योग क्षेत्र और कानूनी संरचना में वर्गीकृत किया जा सकता है ।
(a) सही (b) गलत
6. कुल बिक्री और वापसी बिक्री के बीच के अंतर को कहा जाता है।
(a) नेट सेल्स (b) ग्रोथ सेल्स
(c) ग्राॅस परचेस (d) नेट परचेस
7. कम्प्यूटरीकृत लेखांकन ऑनलाइन इनपुट डेटा के संरक्षण की सुविधा प्रदान करता है।
(a) सही (b) गलत
8. निम्नलिखित कथन को देखिए -
_______ वह है जिसमें पैसों का भुगतान बाद में किया जाता है लेकिन लाभ तुरंत मिलता है ।
(a)क्रेडिट ट्रांजैक्शन
(b)पार्टी ट्रांजैक्शन
(c)बैंक ट्रांजैक्शन
(d)कैश ट्रांजैक्शन
9. निम्नलिखित में से कौन सा दस्तावेज खरीद लेन-देन के लिए अधिकृत है ।
(a)सप्लायर द्वारा क्रेडिट मेमो ।
(b)परचेस आॅर्डर
(c)परचेज रेक्विजीशन
(d)सप्लायर द्वारा इनवाॅइस
10. निम्नलिखित के लिए सही मिलान चुनिए-
A. निकट भविष्य में व्यापार बंद नहीं होगा ।
B. असेट्स = लायबिलिटी + कैपिटल
C. रिवेन्यू अर्जित करने के लिए किए गए व्यय उसी एकाउंटिंग अवधि से संबंधित होने चाहिए।
D. पैसे के संदर्भ में व्यक्त किए जाने वाले ट्रांजैक्शन खातों को दर्ज किया जाता है ।
1. मनी मेजरमेंट कॉन्सेप्ट
2. डुएल आस्पेक्ट कॉन्सेप्ट
3. गोइंग कंसर्न कॉन्सेप्ट
4. मैचिंग कॉन्सेप्ट
options:-
(a) A-1,B-2,C-3,D-4
(b) A-3, B-2, C-4, D-1
(c) C-1. 2-B, 3-D, 4-A
(d)A-1, B-3 , C-2, D-4
Great work for serious learner's.
जवाब देंहटाएंThanks a lot.
जवाब देंहटाएंvery helping , thank you for sharing this great article .
जवाब देंहटाएं