प्रिय विद्यार्थी , मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज, स्टडी टिप्स, लेखाशास्त्र, लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं । आज का टॉपिक रहेगा - Tally Exam Important Questions (mock_test_4)
a) पूंजी
से
कम
b) करंट असेट्स से कम
c) लायबिलीटी से कम d) लायबिलीटी से
ज्यादा
2.
टैली ईआरपी 9 में परचेस वाउचर में टाइप
की गई एंट्रीज ट्रायल बैलेंस के डेबिट बैलेंस में शो (show) होगी
।
a) सही b) गलत
3.
अकाउंटिंग के डबल एंट्री सिस्टम के अनुसार रिसीविंग और गिविंग ट्रांजैक्शन के दो अलग-अलग अकाउंट में बराबर मूल्य के लिए विविध पक्षों में दो अलग-अलग खातों में दर्ज नहीं किया जाना चाहिए ।
a) गलत b) सही
4.
निम्नलिखित कथन को देखिए –
(i) P&L अकाउंट के डेबिट साइड पर बेड डेब्ट्स (Bed debts) दर्ज करने का प्रावधान है ।
(ii) बैलेंस शीट के एसेट्स साइड पर संड्री डेटर्स (sundry debtors) से
बेड डेब्ट्स की कटौती का प्रावधान है ।
निम्न में से सही विकल्प कौन सा है ---
a) 1 और 2, दोनों सही
b) दोनों गलत
c) 1 और 2, दोनों
गलत
d) केवल 1 सही
5. औसत
लागत विधि को भारित औसत लागत विधि
भी कहा जाता है ।
a) सही
b) गलत
6. अजंता एजेंसी ने चीन से एक मशीन आयात की । निम्न में से कौन - सा मशीन की लागत का हिस्सा
नहीं है ?
a) रिफंडेबल
टैक्स b)विलम्ब चार्ज
c) मशीन का खरीद मूल्य d)इम्पोर्ट ड्यूटी
7. टैली.इआरपी 9 में निम्नलिखित में से कौन सी एकाउंटिंग रिपोर्ट से बैंक ओवरड्राफ्ट की लिमिट सेट हो सकती है ।
a) रिसिप्ट एंड पेमेंट्स b) कैश फ्लो प्रोजेक्शन
c) कैश फ्लो
d) फंड फ्लो
8. टैली.इआरपी 9 में डिफ़ॉल्ट रूप से फीफो (FIFO) वैल्यूएशन
पद्धति का उपयोग करके स्टॉक वैल्यू के साथ स्टॉक समरी रिपोर्ट की जांच करना संभव नहीं है ।
a)
गलत
b)सही
9. निम्नलिखित के लिए सही मिलान करो ।
A. पेटेंट
B.प्राप्य बिल
C.बैलेंस शीट में प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट लायबिलिटी की ओर आएगा
D.बैलेंस शीट में प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट असेट्स
की ओर आएगा
1. करंट असेट्स
2. कंपनी को घाटा होता है
3. कंपनी को फायदा होता है
4. फिक्स्ड असेट्स
Options:-
a) C-1, D-2, A-3,B-4
b) A-1, B-2, C-3,D-4
c) A-4, B-1,C-3,D-2 d) C-1, A-2, D-3,B-4
10. फंडामेंटल एकाउंटिंग समीकरण में जिसमें असेट्स = लायबिलिटी + मालिक की इक्विटी तो यहां मालिक की इक्विटी , बिजनेस की पूंजी के संदर्भ में है या नहीं ।
a) सही b)गलत
11. किसी फिक्स्ड असेट्स का
मूल्य - फिक्स्ड असेट्स का संचित मूल्यहास व्यय = ???
a) फिक्स्ड
असेट्स की बुक वैल्यू b) फिक्स्ड असेट्स की मार्केट वैल्यू
c) फिक्स्ड असेट्स
की पुनर्प्राप्ति योग्य राशि d) फिक्स्ड असेट्स की परंपरागत वैल्यू
12. वैल्यूएशन पद्धति के अंतर्गत
यह माना जाता है कि पिछले खरीदी गई वस्तुओं को वर्तमान वित्तीय वर्ष में पहले बेचा
जाता है ।
a) मानक लागत b) औसत लागत
c) FIFO (first in first out) d) LIFO (last in
first out)
13. विनोद स्टार्स के निम्नलिखित खातों के लिए एक ही क्रम में सही ग्रुप को पहचानिए -
बिलिंग के उद्देश्य से कंप्यूटर, चुकाया गया किराया , सेल से प्राप्त कमीशन , टैक्स की अदायगी ।
a) इनकम, असेट्स, लायबिलीटी, एक्सपेंसेस b) असेट्स, इनकम, एक्सपेंसेस,
लायबिलीटी
c) असेट्स, लायबिलीटी, एक्सपेंसेस, इनकम d) असेट्स, एक्सपेंसेस,
इनकम, लायबिलीटी
14.
निम्न में से कौन सा विकल्प सबसे सरल व्यवसायिक संगठन का एक प्रकार है ?
a) कंपनी
b)एकल स्वामित्व
c) साझेदारी d)सहकारी समिति
15. कमल ट्रेडर्स ने ए बी सी बैंक (ABC
bank) से
₹100000
उधार लिए हैं लोन के संदर्भ में इसकी सही श्रेणी क्या है ?
a) एक्सपेंसेस (Expenses) b) असेट्स (Assets)
c) इनकम (Income) d ) लायबिलीटी (Liabilities)
rs-cfa important mock test -1 link
rs-cfa important mock test-2 link
rs-cfa important mock test- 3 link
it is so useful to me.
जवाब देंहटाएंplease share this content .
जवाब देंहटाएंinformative blog post.
जवाब देंहटाएं