प्रिय विद्यार्थी , मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज, स्टडी टिप्स, लेखाशास्त्र, लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं । आज का टॉपिक रहेगा - Microsoft Excel Exam Important Questions for RS-CFA & tally (mock_test_7)
नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट ( Desktop site ) मोड पर कर लें या फिर मोबाइल स्क्रीन को घुमा ( Mobile screen rotation ) लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के भी पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे।
1. काउंट फंक्शन (count function) का सिंटेक्स (syntax) =count0 होता है।
a) सही b) गलत
2. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft excel) वर्क बुक को पासवर्ड के द्वारा सेव और प्रोटेक्ट नहीं किया जा सकता।
a) गलत b) सही
3. एवरेज फंक्शन (Average function) का सिंटेक्स(syntax) = aver0 है।
a) गलत b) सही
4. एम एस एक्सेल (MS-EXCEL) में यदि हम किसी विशेष सेल में टेक्स्ट फॉरमैट सेट करते हैं तो हम उस सेल में कोई संख्या दर्ज नहीं कर सकते हैं।
a) सही b) गलत
5. निम्न में से कौनसा विकल्प एम एस एक्सेल (MS-EXCEL) का सही फाइल एक्सटेंशन है ?
a) •XL b) •XLSX
c) •EX d) EXCEL
6. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (MS-EXCEL) में एक अलग शीट में स्थित सेल से डाटा प्राप्त करना ____ कहलाता है।
a) फॉर्मूला b) रैफेरेसिंग
c) असेसींग d) फंक्शनिंग
7. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft excel )में ___ डाटा वैलिडेशन का विकल्प नहीं है।
a) फार्मूला वैलिडेशन (formula validation )
b) डाटा वैलिडेशन (Data validation )
c) क्लेयर वैलिडेशन (clear validation )
d) सर्किल इनवैलिडेट डेटा (circle invalid data )
8. पेज के ऊपरी मार्जिन में स्थित टेक्स्ट (Text) को ___ कहते हैं।
a) फूटर b) कॉलम
c) हेडर d) पैराग्राफ
9. एम एस एक्सेल (MS-EXCEL) में बोल्ड , इटैलिक , अंडरलाइन , कमांड _________ टैब के अंतर्गत उपलब्ध होते हैं।
a) डाटा b) इंसर्ट
c) पेज लेआउट d) होम
10. एम एस एक्सेल (MS-EXCEL) में प्रोडक्ट फंक्शन एक ___________ फंक्शन होता है।
a) फाइनेंशियल b) मेथ एंड ट्रिग
c) डेट एंड टाइम d) लॉजिकल
11. वह साॅफ्टवेयर जिसमें रो और कॉलम होते हैं तो उसे माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल स्प्रेडशीट कहते हैं।
a) सही b) गलत
12. एम एस एक्सेल 2010 (MS-EXCEL - 2010 ) में बाय डिफ़ॉल्ट कितनी शीट होती है ।
a) 1 b) 2
c) 3 d) 4
13. डेटा और सूचनाओं को समझने में आसान व आकर्षक तरीके से विजुअल रूप में रिप्रेजेंट (Represent ) करता है।
a) चार्ट b) टेबल
c) सेमी कोलन d) कोलन
14. यदि आप चौड़े फॉर्मेट में प्रिंट लेना चाहते हैं तो किस तरह पेज ओरियंटेशन या अभिन्यास का प्रयोग करेंगे ।
a) लैंडस्केप b) पोट्रेट
c) क्षैतिज d) कोई नहीं
15. ____________ पूर्व लिखित फार्मूले होते हैं जो स्वतः गणना का कार्य करते हैं ।
a) इक्वेशन (Equation ) b) फंक्शन (Function)
c) टेंपलेट्स (Templates) d) रिएक्शन (Reaction)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपके कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें। यदि आप लोगों को यह पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करे । यदि आपको पोस्ट पसंद न आये तो कमेंट करके जरुर बताये कि आपको पोस्ट क्यों पसंद नहीं आयी ?