लॉकडाउन
के कारण टाली गई काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की बची
हुई परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन
के अनुसार – 10th के बचे हुए बाकी पेपर 2 जुलाई से 12 जुलाई के बीच आयोजित किए जाएंगे व 12वीं की परीक्षा 1 जुलाई से 14 जुलाई
के बीच आयोजित होगी।
ICSE Board |
बोर्ड एग्जाम के लिए गाइड लाइन्स ----
1. परीक्षा केंद्र में
प्रवेश आसानी से हो सके, इसके लिए स्टूडेंट्स समय से पहले
आएं।
2. स्टूडेंट्स अपना सभी
जरूरी सामान लाएं, ताकि किसी दूसरे से शेयर न करना पड़े।
3. 15 मिनट का समय प्रश्न
पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा।
4. परीक्षा के दौरान
स्टूडेंट्स सभी सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन करें।
5. स्कूल के मेन गेट से
लेकर एग्जाम हॉल तक सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखें।
10th class date sheet |
6. पेपर खत्म होने के बाद
भी परीक्षा केंद्र से निकलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
7. सभी स्टूडेंट्स अपने साथ
सैनिटाइजर और मास्क लेकर आएं।
8. सभी स्टूडेंट्स एग्जाम हॉल
में अपना एडमिट कार्ड साथ जरूर लेकर आएं।
12th class date sheet |
9. 10.45 बजे प्रश्न पत्र
बांट दिया जाएगा और 11 बजे से छात्र उत्तर लिखना शुरू
करेंगे।
10. ग्लव्स का उपयोग आप कर
सकते है। यह वैकल्पिक है।
BEST OF LUCK ALL STUDENTS.
THANK YOU.
VERY USEFUL CONTENT FOR ALL ICSE STUDENTS.
जवाब देंहटाएंSuper
जवाब देंहटाएं