प्रिय विद्यार्थी ,
मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं।
आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज, स्टडी टिप्स , लेखाशास्त्र , लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स
न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं । आज का टॉपिक रहेगा ----------------------------
B. Professional
Course ( पेशेवर
पाठ्यक्रम)……………….
प्रोफेशनल
कोर्स को जानने से पहले पेशा शब्द का अर्थ जान लेते हैं । पेशा शब्द का अर्थ है -
जीविकोपार्जन का साधन या कोई भी धंधा । आइये अब जानते हैं कि पेशेवर का सामान्य
अर्थ क्या है ?
पेशेवर का सामान्य अर्थ है -
विशेषज्ञ या मास्टर । पेशेवर का एक अर्थ यह भी हो सकता है कि जो व्यक्ति पेशे को
धारण करता है, वह पेशेवर
कहलाता है । पेशेवर एक ऐसा व्यक्ति है जो किसी व्यवसाय या धंधे को सुचारू व निरंतर
चलाने की आवश्यक योग्यताएँ रखता हो ।
Professional Person |
पेशेवर पाठ्यक्रम - किसी क्षेत्र या धंधे में आवश्यक योग्यताएं प्राप्त करने के उद्देश्य से
किसी व्यक्ति द्वारा जिस पाठ्यक्रम (कोर्स) का सहारा लिया जाता हैं , वह पेशेवर पाठ्यक्रम (कोर्स)
कहलाता है। आज की इस पोस्ट में हम प्रोफेशनल कोर्स कौन-कौन से होते हैं , उनके बारे में जानेंगे।
1.
Charted Accountant (चार्टर्ड अकाउंटेंट) - CA एक प्रोफेशनल कोर्स है। CA
की फुल फॉर्म है - चार्टर्ड अकाउंटेंट (Charted Accountant) । चार्टर्ड अकाउंटेंट कंपनियों
के हिसाब-किताब की जांच , वित्तीय समस्याओं को सुलझाना , कंपनियों के टैक्स की जांच करना , आदि कार्य करता हैं। यह कोर्स आई सी ए आई (
ICAI ) द्वारा करवाया जाता है। ICAI की फुल फॉर्म है - दा
इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड
अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया ।
Annual Report by CA |
2.
Company Secretary (कंपनी
सेक्रेटरी)
– CS एक प्रोफेशनल कोर्स है। CS की फुल फॉर्म है - कंपनी
सेक्रेटरी (Company Secretary) । कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स
करने के लिए आपको 12th के बाद 8 महीने
का फॉउण्डेशंन कोर्स करने के बाद आप एग्जीक्यूटिव
प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं। फिर इसके बाद प्रोफेशनल प्रोग्राम (
Professional Program) कर
सकते हैं। यदि आपने ग्रेजुएशन पूरी कर ली
हैं, और सी एस (CS) कोर्स करना
चाहते हैं तो इसके लिए आप डायरेक्ट ही एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम ( Executive
Program ) में दाखिला ले सकते हैं।
Work by Company Secretary |
3.
Cost and Management Accountant (कॉस्ट
एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट ) – CMA भी प्रोफेशनल कोर्स की श्रेणी में आता है। CMA की फुल फॉर्म है - कॉस्ट एंड
मैनेजमेंट अकाउंटेंट ( Cost and Management Accountant )
। यह कोर्स कॉमर्स फील्ड के स्टूडेंट्स के
लिए बेहतर विकल्प हैं। इस कोर्स को The Institute
of Cost Accountants of India (ICAI) द्वारा करवाया जाता हैं।
लागत जोड़ना |
उत्पाद व धन का संतुलन रखना |
आने वाली पोस्ट
में हम डिप्लोमा कोर्स के बारे में जानेंगे ।
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंsir , CA ke Baare me bhi bataiye.....
जवाब देंहटाएंआने वाले कुछ दिनों में CA के बारे में पोस्ट अपलोड की जायगी जिसके बाद आपको कोई डाउट नहीं रहेगा CA को लेकर।
हटाएंVery informative blog with the excellent guideline for beginners. Thank you.
जवाब देंहटाएंvery-very thanks sir.
हटाएंawesome and excellent information.
जवाब देंहटाएंThank you.
हटाएंhaa sir , CA ke baare me bhi bataiye.
जवाब देंहटाएंआने वाले कुछ दिनों में CA के बारे में पोस्ट अपलोड की जायगी जिसके बाद आपको कोई डाउट नहीं रहेगा CA को लेकर।
हटाएं