सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Diploma Course ( डिप्लोमा कोर्स ) क्या होता है ? कॉमर्स के स्टूडेन्ट्स के लिए बेस्ट 5 डिप्लोमा कोर्स


प्रिय विद्यार्थी ,
                     मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज, स्टडी टिप्स, लेखाशास्त्र, लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता  हूं आज का टॉपिक रहेगा - डिप्लोमा कोर्स या उपाधि पत्र या प्रमाण पत्र 

 नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट ( Desktop site ) मोड पर कर लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे।

 B.  Diploma Course ( डिप्लोमा कोर्स या उपाधि पत्र या प्रमाण पत्र  )   ………………………………………………

diploma-course-certificate-course-business-commerce-rakesh
Diploma Course with Certificate

डिप्लोमा कोर्स अल्प अवधि (Short term) का कोर्स होता है। इस कोर्स की अवधि लगभग 3 माह से 2 वर्ष तक होती है। इस कोर्स को सर्टिफिकेट कोर्स भी कहते हैं। इस कोर्स में पाठ्यक्रम इस प्रकार का होता है कि जिस व्यक्ति द्वारा यह कोर्स किया जा रहा है, उस व्यक्ति को नौकरी या अपने स्वयं के व्यवसाय के लिए आवश्यक व्यवहारिक प्रशिक्षण तथा बुनियादी ज्ञान प्राप्त होता है। आइए अब चलते हैं कॉमर्स के फील्ड के डिप्लोमा कोर्स की तरफ.................................
1. Financial Accounting course (वित्तीय लेखांकन पाठ्यक्रम)

2. Digital Marketing course (अंकीय विपणन पाठ्यक्रम)

3. Multimedia & Animation course (मल्टीमीडिया और एनीमेशन पाठ्यक्रम)

4. Journalism & Mass Communication course (पत्रकारिता और जन-संचार पाठ्यक्रम)

5. Stock Share Marketing course (स्कंध शेयर विपणन पाठ्यक्रम)


1. Financial Accounting course (फाइनेंशियल अकाउंटिंग कोर्स, 

वित्तीय लेखांकन पाठ्यक्रम) – फाइनेंसियल एकाउंटिंग कोर्स वह कोर्स होता है जिसमें वित्तीय लेखांकन से संबंधित तथ्यों का अध्ययन एवं बुनियादी व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया जाता है। वित्तीय लेखांकन से संबंधित बहुत से कोर्स होते हैं जिनमें से कुछ लेखांकन साॅफ्टवेयर (software) वाले भी होते हैं। 

financial-accounting-course-commerce-rakesh-Income-tax
Financial Work

लेखांकन साॅफ्टवेयर (software) वाले कोर्स के बारे में आपको बहुत जल्द ही पोस्ट मिलेगी। वित्तीय लेखांकन से संबंधित निम्न मुख्य कोर्स है- मैनेजमेंट अकाउंटिंग , इनकम टैक्सटैली एकाउंटिंगबैंकिंग कोर्स, ऑडिट कोर्ससर्टिफिकेट कोर्स इन सेंट्रल एक्साइज(CCCE),  सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स कैपिटल मार्केट (CPCM), सर्टिफिकेट कोर्स इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन(CCFAT)


2. Digital Marketing course (डिजिटल मार्केटिंग कोर्स, अंकीय 

विपणन पाठ्यक्रम) – डिजिटल मार्केटिंग से आशय उस ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफार्म से है  जिसमें इंटरनेट, कंप्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का सहारा लिया जाता है।

seo-commerce-rakesh-blogspot-business
Digital Marketing with all option


डिजिटल मार्केटिंग को इस प्रकार भी समझा जा सकता है कि अपनी वस्तुओं या सेवाओं को डिजिटल माध्यम से लोगों तक पहुंचाना ही डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है। डिजिटल मार्केटिंग नए ग्राहकों को तक आसानी से पहुंचने का बहुत ही सरल माध्यम है।

digital-markets-facebook-google-books
One click for Digital Marketing


 डिजिटल मार्केटिंग को ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहा जाता है। डिजिटल मार्केटिंग करने से पहले हमें यह देखना चाहिए कि ग्राहक क्या चाह रहा है व ग्राहक का रुझान किस तरफ है ।  डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित मुख्य निम्न कोर्स है - सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन(SEO), गूगल एड(Google Ads), फेसबुक एड(Facebook Ads), सोशल मीडिया मार्केटिंग, ई-मेल मार्केटिंग, एसएमएस मार्केटिंग,  कंटेंट मार्केटिंग ।



3. Multimedia & Animation course (मल्टीमीडिया एंड 

एनीमेशन कोर्स, मल्टीमीडिया और एनीमेशन पाठ्यक्रम) – मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन  को  जानने  से पहले  मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन शब्द को अलग-अलग जान  लें।  मल्टीमीडिया शब्द  दो शब्दों से मिलकर बना है - मल्टी + मीडिया। यहां मल्टी  का अर्थ बहुत सारे और  मीडिया का अर्थ पैकेज। पैकेज -  जिसमें टैक्स्टइमेजऑडियोवीडियो आदि सम्मिलित होते हैं ।




multi-media-with-animation-with-business-girl
Multimedia uses


 अतः मल्टीमीडिया से आशय उस मीडिया से है  जिसमें बहुत सारी  पैकेज  हो ।  आइये अब जान लेते हैं  कि एनिमेशन क्या होता है   एनिमेशन  भी दो शब्दों से मिलकर बना है - एनी +  मेशन ।  एनी का अर्थ कई    मेशन  का अर्थ है छवि या चित्र । एनिमेशन का अर्थ हूआ बहुत से चित्र मिलकर एक चलती हुई छवि को तैयार करना एनिमेशन कहलाता है।
Animation-color-with-small-birds-green-parrot
Animation-1 (Green Parrot)


मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन का मतलब हुआ कि सारे मीडिया व  एनिमेशन का अध्ययन मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन कहलाता है।मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन  से संबंधित निम्न मुख्य कोर्स है- वेब डिजाइनिंग,  ग्राफिक डिजाइनिंग,  एनिमेशन एंड  विजूअल इफेक्ट्स, 2D 3D एनीमेशन, डिजिटल एनीमेशन आदि ।
animation-effects-by-and-business-animated-boy-and-girl
Animation-2 ( Girl and Boy )




4. Journalism & Mass Communication course(जर्नलिज़्म 

एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स, पत्रकारिता और जन-संचार पाठ्यक्रम) – पत्रकारिता अंग्रेजी शब्द के जर्नलिज़्म का हिंदी अनुवाद है। जर्नलिज़्म शब्द जर्नल से निर्मित है जिसका अर्थ होता है दैनिक । जर्नलिज़्म शब्द फ्रेंच भाषा के जर्नी शब्द से जन्मा है जिसका अर्थ है प्रतिदिन की घटनाओं का विवरण प्रस्तुत करना ।
press-journalism-patrakarita-person
Journalism News


 ज्ञान और विचार को शब्दों अथवा चित्र या दोनों रूपों में दूसरो  तक पहुंचाना ही पत्रकारिता है। पत्रकारिता में आकर्षक शीर्षक देना, विज्ञापन की सजावट, खबर की सत्यता, सुंदर छपाई, देश विदेश की खबरें आदि कार्यों का ध्यान रखना होता है।
Mass-communication-on-click-business-commerce
Mass Communication by one click


आइए अब चलते हैं जन-संचार की तरफ ताकि जन-संचार को भी जाना जा सके । जन-संचार दो शब्दों से मिलकर बना है- जन + संचार ।
  यहां जन का अर्थ है लोग व संचार का अर्थ है फैलना अर्थात्   कोई भी सूचना लोगो तक पहुंचाना हीं जन-संचार कहलाता है ।
Mass-communication-in-world-by-people
World Mass Communication


 इसमें मीडिया के विभिन्न स्रोत आते हैं जिनके द्वारा लोगों का मनोरंजन, ज्ञानवर्धक ज्ञान एंव  समाचारों का प्रकाशन किया जाता है। यदि आपकी दिलचस्पी देश - दुनिया में हो रही घटनाओं पर है और आप इसे दूसरो तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप यह कोर्स कर सकते हैं। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए सबसे जरूरी हैं आपका मानसिक रूप से मजबूत होना । इसके साथ ही कम्युनिकेशन स्किल्स और रोज होने वाली देश-विदेश की  घटनाओं से अपडेट रहना भी आपको इस कोर्स  के लिए विशेष योग्यता प्रदान करता है।




5. Stock Share Marketing course (स्टॉक शेयर मार्केटिंग 

कोर्स, स्कंध शेयर विपणन पाठ्यक्रम) - स्टॉक शेयर मार्केटिंग का अर्थ जानने से पहले हम स्टॉक व  शेयर मार्केटिंग का अर्थ जान ले।   यहां स्टॉक का मतलब बहुत सी कंपनियों को व्यापक रूप प्रदान करने के लिए किया जाता है अर्थात् बहुत सी कंपनियों के शेयर होंगे तो उसे स्टॉक कहा  जाएगा। 
stock-market-and-share-market-bull-and-bear
Stock Market signs with Bull and Bear


फिर अब बात आती है शेयर पर की  शेयर  क्या  है ? शेयर का अर्थ  होता है - हिस्सा।  शेयर  शब्द का प्रयोग किसी विशेष कंपनी या एक कंपनी के लिए किया जाता है। स्टॉक शेयर मार्केटिंग में स्टॉक एक्सचेंज की भूमिका होती है। स्टॉक शेयर मार्केट में सफलता हासिल करने के लिए बहुत मेहनत के साथ साथ धैर्य व अनुशासन भी होना जरूरी है। स्टॉक शेयर मार्केट में कैरियर बनाने के लिए महत्वपूर्ण  कोर्स  निम्नलिखित है -  बीएसइ  (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) सर्टिफिकेशन ऑन करेंसी फ्यूचर्स, बीएसइ (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) सर्टिफिकेशन  ऑन सिक्योरिटी मार्केट्स , एनएसइ ( नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) सर्टिफिकेशन इन फाइनेंसियल मार्केट्स आदि।
Stock-Market-index-share-market-bombay-stock-exchange
stock market index







टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपके कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें। यदि आप लोगों को यह पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करे । यदि आपको पोस्ट पसंद न आये तो कमेंट करके जरुर बताये कि आपको पोस्ट क्यों पसंद नहीं आयी ?

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर क्या है? लेखांकन सॉफ्टवेयर कौन-कौन से होते है ?

प्रिय विद्यार्थी  ,                       मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज ,  स्टडी  टिप्स ,  लेखाशास्त्र ,  लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता    हूं । आज का टॉपिक रहेगा  -  अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर क्या है ?  लेखांकन सॉफ्टवेयर कौन-कौन से होते है  ? नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट  ( Desktop site )  मोड पर कर लें या फिर मोबाइल स्क्रीन को घुमा  ( Mobile screen rotation )  लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के भी पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे । अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर (लेखांकन प्रोग्राम्स)  – लेखांकन सॉफ्टवेयर को जानने से पहले हमें इन दोनों शब्दों पर चर्चा कर लेनी चाहिए । लेखांकन शब्द लेख + अंकन शब्द से मिलकर बना है । यहां लेख क...

RS-CFA TALLY Most Important questions for your TALLY Exam (mock_test_3)

प्रिय विद्यार्थी , मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज, स्टडी टिप्स, लेखाशास्त्र, लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं । आज का टॉपिक रहेगा  -  Tally Exam Important Questions (mock_test_3)   नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट ( Desktop site ) मोड पर कर लें या फिर मोबाइल स्क्रीन को घुमा ( Mobile screen rotation ) लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के भी पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे। 1. समय लेने वाली प्रणाली की विफलता प्रशिक्षण की लागत और बेरोजगारी का भय । ये कंप्यूटर लेखांकन के है -                      (a) गुण                                                           (b)  दोष    ...

RS-CFA TALLY Most Important questions for your TALLY Exam (mock_test_2)

प्रिय विद्यार्थी , मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज, स्टडी टिप्स, लेखाशास्त्र, लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं । आज का टॉपिक रहेगा -  Tally Exam Important Questions (mock_test_2)   नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट ( Desktop site ) मोड पर कर लें या फिर मोबाइल स्क्रीन को घुमा ( Mobile screen rotation ) लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के भी पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे।                      1. TALLY.ERP 9 में हम इन्वेंटरी के बिना खातों को मेंटेन नहीं कर सकते हैं ?                    (a)    सही                          ...

RS-CFA TALLY Most Important questions for your TALLY Exam (mock_test_1)

प्रिय   विद्यार्थी  ,  मैं   आपके   अपने   इस   ब्लॉग   पर   आपका   हार्दिक   अभिनंदन   करता   हूं।   आपको   यहां   पर   कॉमर्स   नॉलेज ,  स्टडी   टिप्स ,  लेखाशास्त्र ,  लेखांकन   सॉफ्टवेयर   व   कॉमर्स   कोर्स   न्यूज   से   संबंधित   जानकारी   मिलती   रहेगी।   अब   मैं   सीधे   अपने   टॉपिक   पर   आता   हूं   ।   आज   का   टॉपिक   रहेगा  –  Tally Exam  Important Questions (mock_test_1) नोट  -  यदि   आपको   मोबाइल   में   पोस्ट   पूरी   दिखाई   ना   दे   तो   आप   मोबाइल   के   पेज   को   डेस्कटॉप   साइट  ( Desktop site )  मोड   पर   कर   लें   या   फिर   मोबाइल   स्क्रीन   को   घुमा  ( Mobile scree...

RS-CFA TALLY Most Important questions for your TALLY Exam (mock_test_4)

प्रिय विद्यार्थी , मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज, स्टडी टिप्स, लेखाशास्त्र, लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं । आज का टॉपिक रहेगा  -  Tally Exam Important Questions (mock_test_4)   नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट ( Desktop site ) मोड पर कर लें या फिर मोबाइल स्क्रीन को घुमा ( Mobile screen rotation ) लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के भी पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे। 1. प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट का अनफेवरेबल बैलेंस होना चाहिए   -   a) पूंजी से कम                                                  b) करंट असेट्स से कम c) लायबिलीटी से कम   ...

RS-CFA Women's Tally exam 2020 syllabus For mock test - 1,2,3,4,5

प्रिय विद्यार्थी , मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज, स्टडी टिप्स, लेखाशास्त्र, लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं । आज का टॉपिक रहेगा  - RS-CFA Women's Tally exam 2020 syllabus For mock test - 1,2,3,4,5   नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट ( Desktop site ) मोड पर कर लें या फिर मोबाइल स्क्रीन को घुमा ( Mobile screen rotation ) लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के भी पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे। RS-CFA Women's Tally syllabus for mock test - 1,2,3,4,5 This Test consists of questions from :- 1.  Introduction to accounting ( लेखांकन का परिचय ) परिचय    लेखांकन के सिद्धांत    संकल्पनाएं  पारिभाषिक शब्द  रोजनामचा    खाता बही     तलपट   2. business organization ( व्यावसायिक  संगठन ) परिचय  व्यवसायिक संगठनों के रूप व्...

कॉमर्स की फुल फॉर्म व कॉमर्स के क्षेत्र

नमस्कार मित्रों ,                                 मैं आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन  करता हूँ।   आज मेरी  यह   दूसरी पोस्ट है।  पिछली पोस्ट में हमनें जाना की कॉमर्स क्या होता है। इस  पोस्ट में आज हम कॉमर्स ( Commerce ) की फुल फॉर्म व कॉमर्स के क्षेत्र में  अपार संभावनाओं के बारे में पढ़ेंगे।   कहीं पर भी कंटेंट   में   कोई त्रुटि हो तो मुझे  जरूर अवगत कराये ।    यदि आपके कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें।   आपके प्रश्नों व कमेंट के उत्तर 24 से 48 घंटो के अंदर दे दिए जायेंगे ।                                          ।।   धन्यवाद  ।।          ...

CA (charted accountant) के स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही काम की खबर तो जल्दी से पढ़िए।

प्रिय विद्यार्थी , मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज , स्टडी टिप्स , लेखाशास्त्र , लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं । आज का टॉपिक रहेगा -  CA (Charted Accountant)  स्टूडेंट्स   के लिए   परीक्षा का नोटिफिकेशन।     नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट ( Desktop site ) मोड पर कर लें या फिर मोबाइल स्क्रीन को घुमा ( Mobile screen rotation ) लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के भी पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे। CA logo for your future name प्रिय विद्यार्थी ,                ICAI (The Institutes of Chartered Accountants of India , द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ) द्वारा कल दिनांक - 02/05/2020 को CA  (चार्टर्ड अकाउंटेंट्स) स्टूडेंट्स के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन में बढ़े हुए लॉकडाउन की वजह ...

RS-CFA TALLY Most Important questions for your TALLY Exam (mock_test_5)

प्रिय विद्यार्थी , मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज, स्टडी टिप्स, लेखाशास्त्र, लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं । आज का टॉपिक रहेगा  -  Tally Exam Important Questions (mock_test_5)   नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट ( Desktop site ) मोड पर कर लें या फिर मोबाइल स्क्रीन को घुमा ( Mobile screen rotation ) लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के भी पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे। 1. निम्न में से कौन सा विकल्प सबसे सरल व्यवसायिक संगठन का एक प्रकार है - (a) कंपनी                                                       ...

कॉमर्स में कौन - कौन से सब्जेक्ट होते हैं और कौन - कौन से बोर्ड , कॉमर्स स्ट्रीम को करवाते हैं।

नमस्कार मित्रों ,                                मैं आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ।   आज मेरी यह   तीसरी पोस्ट है। पिछली पोस्ट में हमनें जाना की कॉमर्स ( Commerce ) की फुल फॉर्म व कॉमर्स के क्षेत्र । इस पोस्ट में आज हम जानेंगे की कॉमर्स में कौन - कौन से सब्जेक्ट होते हैं और कौन - कौन से बोर्ड , कॉमर्स स्ट्रीम को करवाते हैं। कहीं पर भी कंटेंट   में   कोई त्रुटि हो तो मुझे जरूर अवगत कराये ।   यदि आपके कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें।  आपके प्रश्नों व कमेंट के उत्तर 24 से 48 घंटो के अंदर दे दिए जायेंगे ।   यदि आप लोगों को यह पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करे ।                                          ।।   धन्यवाद  ।। कॉमर्स में कौन - कौन से सब्जेक्ट होते हैं विथ बोर्ड ---------------- इस टॉपिक को पढ़ने से पहले  हम ...