प्रिय विद्यार्थी ,
मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं।
आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज, स्टडी टिप्स , लेखाशास्त्र , लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स
न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं
जैसे कि मुझे आशा है कि आप सब विद्यार्थी लॉकडाउन का बखूबी से पालन कर रहे
होंगे और आप सभी विद्यार्थियों की सीए की एग्जामिनेशन की तैयारी भी धमाकेदार चल
रही होगी। आप सभी विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी यह है कि भारतीय सीए संस्थान की
जयपुर शाखा व सिकासा सीए संस्थान, जयपुर की ओर से सीए फाउंडेशन स्टूडेंट्स के लिए फ्री क्रेश कोर्स करवाया
जा रहा है। कोर्स 22 अप्रैल 2020 से शुरू हो रहा है। उसका समय सुबह 8:00 से 11:00
बजे तक रहेगा । इस कोर्स की अवधि 20 दिन रहेगी।
प्रक्रिया -------------------------------------------
1. सबसे
पहले icai.org वेबसाइट पर जाएंगे ।
2. इसके बाद स्टूडेंट सेक्शन (Student Section ) पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद बोर्ड ऑफ स्टडीज अनाउंसमेंट ( Board of Studies Announcement
) पर क्लिक करना है।
4. इसके बाद नीचे की तरफ इंपॉर्टेंट अनाउंसमेंट्स ( important announcement
) लिखा हुआ उस पर क्लिक करना है ।
5. फिर अनाउंसमेंट लाइव रिवीजन क्लासेज बिगिनिंग फाॅर्म 22 अप्रैल 20 (announcement live revision classes beginning ) को क्लिक करना है।
यदि आपको डायरेक्ट icai.org के नोटिफिकेशन पर जाना हैं तो इस लिंक पर क्लिक करे ----
Thanks for this knowledge
जवाब देंहटाएंvery-very thanks.
हटाएंThanks for this news
जवाब देंहटाएंVery-very thanks sensei ji.
हटाएंvery helpful post for CA students.
जवाब देंहटाएंthank you sir.
हटाएंbest Information for CA candidates. Thank you for share sir.
जवाब देंहटाएंआपको भी बहुत - बहुत धन्यवाद।
हटाएं