सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

12th करने के बाद कॉमर्स में कौन-कौन से कोर्स करने के विकल्प हैं।


नमस्कार मित्रों,                           
                                  मैं आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ।  आज मेरी यह चौथी पोस्ट है। पिछली पोस्ट में हमनें जाना की कॉमर्स के सब्जेक्ट व कौन से बोर्ड , कॉमर्स स्ट्रीम को करवाते हैं। इस पोस्ट में आज हम जानेंगे की बारहवीं ( 12th ) करने के बाद हमारे लिए कॉमर्स में कौन-कौन से कोर्स करने के विकल्प हैं। जिसमें हम अपना भविष्य बना सके । यदि आपके कोई सुझाव हो तो  कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें।  यदि आप लोगों को यह पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करे ।
                                       ।।   धन्यवाद  ।।



जब आप 12th पास कर लेते हैं  तो आपके मन में बार - बार ख्याल आता है कीअब क्या करना चाहिये या कौनसा कोर्स करे या कोई डिप्लोमा करे या कोई प्रोफेशनल कोर्स करे। बस आज इसी के बारे में चर्चा करेंगे ताकि मन में जो संदेह है वो दूर किया जा सके। फिर भी आप लोगों को किसी कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी चाहिये तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।


डिग्री और डिप्लोमा के बीच अंतर -------------------------------------------------- आमतौर पर, एक डिग्री कोर्स कॉलेज या विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया जाता है, जबकि एक डिप्लोमा कार्यक्रम शैक्षणिक संस्थानों और कहीं बार  कॉलेजों ( जैसे - आई टी आई कॉलेज ) द्वारा प्रदान किया जाता है। सामान्य तौर पर, एक डिग्री कोर्स 2 से 4 वर्षों में पूरा होता है। जबकि डिप्लोमा 6 माह से 2 साल में  पूरा हो जाता है।


A. DEGREE COURSE
  (  पदवी , शैक्षणिक उपाधि, डिग्री कोर्स )
B. PROFESSIONAL COURSE
  ( पेशेवर पाठ्यक्रम ,  प्रोफेशनल कोर्स)
C. DIPLOMA COURSE
( उपाधि पत्र , प्रमाण पत्र , डिप्लोमा कोर्स )
(1) Bachelor of Commerce (B.Com.)

(1)Charted Accountant  (C.A.)
(1) Financial accounting courses
(2)  Bachelor  of  Commerce  ( honours ) (B.Com. honours )

(2)Company Secretary (C.S.)
(2)Digital Marketing
(3) Bachelor of Computer Application (B.C.A.)

(3) Cost and Management Accountant (C.M.A.)
(3)Multimedia & Animation
(4) Bachelor of Economics (B.Eco.)

(4)Journalism & Mass Communication
(5) Bachelor of Business Administration (B.B.A.)


(5) Stock share marketing



















आइए अब इन कोर्सेज के बारे में थोड़ा संक्षिप्त में जान लेते हैं।



A.  Degree courses ( डिग्री कोर्स ) - एक डिग्री कोर्स कॉलेज या विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया जाता है सामान्य तौर पर, एक डिग्री कोर्स 2 से 4 वर्षों में पूरा होता है।



1. Bachelor of Commerce (B.Com.)  -  बैचलर ऑफ़ कॉमर्स ( बीकॉम ) एक  अंडर ग्रेजुएट डिग्री है । इसकी  अवधि 3 साल की होती है और इस कोर्स को प्राइवेट व रेगुलर कर सकते हैं। इसमें हम फाइनेंसियल एकाउंटिंग , कॉस्ट एकाउंटिंग , टैक्स जैसे सब्जेक्ट्स का अध्ययन करते हैं।  
bachelor-commerce-business-study
Taxation saving


2. Bachelor of Commerce (honours) (B.Com. honours)  -  बैचलर ऑफ़ कॉमर्स  (ऑनर्स) के पाठ्यक्रम को छात्रों में व्यवसायिक कौशल को विकसित करने और इस क्षेत्र से जुडी सभी गहन जानकारियां प्रदान करने के लिए इस कोर्स को बनाया गया है। चार्टर्ड अकाउंटेंसी में अपना करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स  के लिए यह कोर्स बहुत लाभप्रद  है । बीकॉम (ऑनर्स) एक स्पेशलाइजेशन कोर्स है, जो बेहतर अवसर प्रदान करता है और इससे अच्छे पैकेज भी मिलने की संभावना होती है । यह कोर्स 3 साल का है और अंडरग्रेजुएट है।

bachelor-commerce-business-honors
Business honours Study


3. Bachelor of Computer Application (B.C.A.) - बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) में आपको कंप्यूटर बेसिक से लेकर एडवांस तक पढ़ाया जाता हैं। यह कोर्स 3 साल का है और अंडरग्रेजुएट है। इसको टेक्निकल कोर्स भी कहते हैं। यदि आपको आई टी की फील्ड में जाना है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

bachelor-computer-application-business
Business computer 



4. Bachelor of Economics (B.Eco.) - बैचलर ऑफ इकोनॉमिक्स एक स्नातक अंडरग्रैजुएट कोर्स है। यदि आप इस कोर्स को पूरा करने कर लेते हैं तो आपको आर्थिक नीतियों और कार्यक्रमों में व्यवहारिक अनुभव प्राप्त होता है। इस कोर्स में आप आर्थिक व्यवस्था , पैसा बैंकिंग प्रणाली , विश्लेषणात्मक विधियों को जानना , विशिष्ट उद्योगों का ज्ञान आदि के बारे में सीखते हैं। इस कोर्स के लिए आपके पास 12वीं में अर्थशास्त्र वैकल्पिक विषय होना चाहिए। इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती है।

bachelor-economics-business-data
Business Economics data


5. Bachelor of Business Administration (B.B.A.) - बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) कोर्स को करने के बाद बहुत से रोजगार  विकल्प है लेकिन आपको यदि खुद का बिजनेस या व्यवसाय करना है तो यह कोर्स आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है। इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है और यह स्नातक कोर्स है। यदि आपको एमबीए (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ) करना है तो बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)  करना सही रहता है क्योंकि बीबीए में आपने जो पढ़ा है  उसका लगभग 23% से  35 % पाठ्यक्रम एमबीए में आता है।
bachelor-qualities-business-very-important
Business administration qualities

आने वाली पोस्ट में आपको प्रोफेशनल व डिप्लोमा कोर्स के बारें में  बताया जायेगा। 





टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपके कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें। यदि आप लोगों को यह पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करे । यदि आपको पोस्ट पसंद न आये तो कमेंट करके जरुर बताये कि आपको पोस्ट क्यों पसंद नहीं आयी ?

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर क्या है? लेखांकन सॉफ्टवेयर कौन-कौन से होते है ?

प्रिय विद्यार्थी  ,                       मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज ,  स्टडी  टिप्स ,  लेखाशास्त्र ,  लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता    हूं । आज का टॉपिक रहेगा  -  अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर क्या है ?  लेखांकन सॉफ्टवेयर कौन-कौन से होते है  ? नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट  ( Desktop site )  मोड पर कर लें या फिर मोबाइल स्क्रीन को घुमा  ( Mobile screen rotation )  लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के भी पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे । अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर (लेखांकन प्रोग्राम्स)  – लेखांकन सॉफ्टवेयर को जानने से पहले हमें इन दोनों शब्दों पर चर्चा कर लेनी चाहिए । लेखांकन शब्द लेख + अंकन शब्द से मिलकर बना है । यहां लेख क...

RS-CFA TALLY Most Important questions for your TALLY Exam (mock_test_3)

प्रिय विद्यार्थी , मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज, स्टडी टिप्स, लेखाशास्त्र, लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं । आज का टॉपिक रहेगा  -  Tally Exam Important Questions (mock_test_3)   नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट ( Desktop site ) मोड पर कर लें या फिर मोबाइल स्क्रीन को घुमा ( Mobile screen rotation ) लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के भी पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे। 1. समय लेने वाली प्रणाली की विफलता प्रशिक्षण की लागत और बेरोजगारी का भय । ये कंप्यूटर लेखांकन के है -                      (a) गुण                                                           (b)  दोष    ...

RS-CFA TALLY Most Important questions for your TALLY Exam (mock_test_2)

प्रिय विद्यार्थी , मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज, स्टडी टिप्स, लेखाशास्त्र, लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं । आज का टॉपिक रहेगा -  Tally Exam Important Questions (mock_test_2)   नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट ( Desktop site ) मोड पर कर लें या फिर मोबाइल स्क्रीन को घुमा ( Mobile screen rotation ) लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के भी पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे।                      1. TALLY.ERP 9 में हम इन्वेंटरी के बिना खातों को मेंटेन नहीं कर सकते हैं ?                    (a)    सही                          ...

RS-CFA TALLY Most Important questions for your TALLY Exam (mock_test_1)

प्रिय   विद्यार्थी  ,  मैं   आपके   अपने   इस   ब्लॉग   पर   आपका   हार्दिक   अभिनंदन   करता   हूं।   आपको   यहां   पर   कॉमर्स   नॉलेज ,  स्टडी   टिप्स ,  लेखाशास्त्र ,  लेखांकन   सॉफ्टवेयर   व   कॉमर्स   कोर्स   न्यूज   से   संबंधित   जानकारी   मिलती   रहेगी।   अब   मैं   सीधे   अपने   टॉपिक   पर   आता   हूं   ।   आज   का   टॉपिक   रहेगा  –  Tally Exam  Important Questions (mock_test_1) नोट  -  यदि   आपको   मोबाइल   में   पोस्ट   पूरी   दिखाई   ना   दे   तो   आप   मोबाइल   के   पेज   को   डेस्कटॉप   साइट  ( Desktop site )  मोड   पर   कर   लें   या   फिर   मोबाइल   स्क्रीन   को   घुमा  ( Mobile scree...

RS-CFA TALLY Most Important questions for your TALLY Exam (mock_test_4)

प्रिय विद्यार्थी , मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज, स्टडी टिप्स, लेखाशास्त्र, लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं । आज का टॉपिक रहेगा  -  Tally Exam Important Questions (mock_test_4)   नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट ( Desktop site ) मोड पर कर लें या फिर मोबाइल स्क्रीन को घुमा ( Mobile screen rotation ) लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के भी पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे। 1. प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट का अनफेवरेबल बैलेंस होना चाहिए   -   a) पूंजी से कम                                                  b) करंट असेट्स से कम c) लायबिलीटी से कम   ...

RS-CFA Women's Tally exam 2020 syllabus For mock test - 1,2,3,4,5

प्रिय विद्यार्थी , मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज, स्टडी टिप्स, लेखाशास्त्र, लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं । आज का टॉपिक रहेगा  - RS-CFA Women's Tally exam 2020 syllabus For mock test - 1,2,3,4,5   नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट ( Desktop site ) मोड पर कर लें या फिर मोबाइल स्क्रीन को घुमा ( Mobile screen rotation ) लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के भी पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे। RS-CFA Women's Tally syllabus for mock test - 1,2,3,4,5 This Test consists of questions from :- 1.  Introduction to accounting ( लेखांकन का परिचय ) परिचय    लेखांकन के सिद्धांत    संकल्पनाएं  पारिभाषिक शब्द  रोजनामचा    खाता बही     तलपट   2. business organization ( व्यावसायिक  संगठन ) परिचय  व्यवसायिक संगठनों के रूप व्...

कॉमर्स की फुल फॉर्म व कॉमर्स के क्षेत्र

नमस्कार मित्रों ,                                 मैं आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन  करता हूँ।   आज मेरी  यह   दूसरी पोस्ट है।  पिछली पोस्ट में हमनें जाना की कॉमर्स क्या होता है। इस  पोस्ट में आज हम कॉमर्स ( Commerce ) की फुल फॉर्म व कॉमर्स के क्षेत्र में  अपार संभावनाओं के बारे में पढ़ेंगे।   कहीं पर भी कंटेंट   में   कोई त्रुटि हो तो मुझे  जरूर अवगत कराये ।    यदि आपके कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें।   आपके प्रश्नों व कमेंट के उत्तर 24 से 48 घंटो के अंदर दे दिए जायेंगे ।                                          ।।   धन्यवाद  ।।          ...

CA (charted accountant) के स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही काम की खबर तो जल्दी से पढ़िए।

प्रिय विद्यार्थी , मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज , स्टडी टिप्स , लेखाशास्त्र , लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं । आज का टॉपिक रहेगा -  CA (Charted Accountant)  स्टूडेंट्स   के लिए   परीक्षा का नोटिफिकेशन।     नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट ( Desktop site ) मोड पर कर लें या फिर मोबाइल स्क्रीन को घुमा ( Mobile screen rotation ) लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के भी पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे। CA logo for your future name प्रिय विद्यार्थी ,                ICAI (The Institutes of Chartered Accountants of India , द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ) द्वारा कल दिनांक - 02/05/2020 को CA  (चार्टर्ड अकाउंटेंट्स) स्टूडेंट्स के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन में बढ़े हुए लॉकडाउन की वजह ...

RS-CFA TALLY Most Important questions for your TALLY Exam (mock_test_5)

प्रिय विद्यार्थी , मैं आपके अपने इस ब्लॉग पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आपको यहां पर कॉमर्स नॉलेज, स्टडी टिप्स, लेखाशास्त्र, लेखांकन सॉफ्टवेयर व कॉमर्स कोर्स न्यूज से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। अब मैं सीधे अपने टॉपिक पर आता हूं । आज का टॉपिक रहेगा  -  Tally Exam Important Questions (mock_test_5)   नोट - यदि आपको मोबाइल में पोस्ट पूरी दिखाई ना दे तो आप मोबाइल के पेज को डेस्कटॉप साइट ( Desktop site ) मोड पर कर लें या फिर मोबाइल स्क्रीन को घुमा ( Mobile screen rotation ) लें। इससे आप आसानी से बिना कंप्यूटर के भी पूरे मैटर को अच्छे से देख पाएंगे। 1. निम्न में से कौन सा विकल्प सबसे सरल व्यवसायिक संगठन का एक प्रकार है - (a) कंपनी                                                       ...

कॉमर्स में कौन - कौन से सब्जेक्ट होते हैं और कौन - कौन से बोर्ड , कॉमर्स स्ट्रीम को करवाते हैं।

नमस्कार मित्रों ,                                मैं आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ।   आज मेरी यह   तीसरी पोस्ट है। पिछली पोस्ट में हमनें जाना की कॉमर्स ( Commerce ) की फुल फॉर्म व कॉमर्स के क्षेत्र । इस पोस्ट में आज हम जानेंगे की कॉमर्स में कौन - कौन से सब्जेक्ट होते हैं और कौन - कौन से बोर्ड , कॉमर्स स्ट्रीम को करवाते हैं। कहीं पर भी कंटेंट   में   कोई त्रुटि हो तो मुझे जरूर अवगत कराये ।   यदि आपके कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें।  आपके प्रश्नों व कमेंट के उत्तर 24 से 48 घंटो के अंदर दे दिए जायेंगे ।   यदि आप लोगों को यह पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करे ।                                          ।।   धन्यवाद  ।। कॉमर्स में कौन - कौन से सब्जेक्ट होते हैं विथ बोर्ड ---------------- इस टॉपिक को पढ़ने से पहले  हम ...