नमस्कार मित्रों,
मैं आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। आज मेरी यह चौथी पोस्ट है। पिछली पोस्ट में हमनें
जाना की कॉमर्स के सब्जेक्ट व कौन से बोर्ड , कॉमर्स स्ट्रीम को करवाते हैं। इस
पोस्ट में आज हम जानेंगे की बारहवीं ( 12th ) करने के बाद हमारे लिए कॉमर्स में
कौन-कौन से कोर्स करने के विकल्प हैं। जिसमें हम अपना भविष्य बना सके । यदि आपके
कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें। यदि आप लोगों को यह पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करे ।
।। धन्यवाद
।।
जब आप 12th पास कर लेते हैं तो आपके मन में बार
- बार ख्याल आता है की, अब क्या करना चाहिये या कौनसा कोर्स करे या कोई डिप्लोमा करे या
कोई प्रोफेशनल कोर्स करे। बस आज इसी के बारे में चर्चा करेंगे
ताकि मन में जो संदेह है वो दूर किया जा सके। फिर भी आप लोगों को किसी कोर्स के
बारे में विस्तार से जानकारी चाहिये तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।
डिग्री और डिप्लोमा के बीच अंतर -------------------------------------------------- आमतौर पर, एक डिग्री कोर्स कॉलेज या विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया जाता है, जबकि एक डिप्लोमा कार्यक्रम शैक्षणिक संस्थानों और कहीं बार कॉलेजों ( जैसे - आई टी आई कॉलेज ) द्वारा प्रदान किया जाता है। सामान्य तौर पर, एक डिग्री कोर्स 2 से 4 वर्षों में पूरा होता है। जबकि डिप्लोमा 6 माह से 2 साल में पूरा हो जाता है।
A. DEGREE COURSE
( पदवी
, शैक्षणिक उपाधि, डिग्री कोर्स )
|
B. PROFESSIONAL COURSE
( पेशेवर पाठ्यक्रम , प्रोफेशनल कोर्स)
|
C.
DIPLOMA COURSE
( उपाधि पत्र , प्रमाण पत्र , डिप्लोमा कोर्स )
|
(1) Bachelor of
Commerce (B.Com.)
|
(1)Charted Accountant (C.A.)
|
(1) Financial
accounting courses
|
(2) Bachelor
of Commerce ( honours ) (B.Com. honours )
|
(2)Company
Secretary (C.S.)
|
(2)Digital
Marketing
|
(3) Bachelor of
Computer Application (B.C.A.)
|
(3) Cost and
Management Accountant (C.M.A.)
|
(3)Multimedia
& Animation
|
(4) Bachelor of
Economics (B.Eco.)
|
(4)Journalism
& Mass Communication
|
|
(5) Bachelor of
Business Administration (B.B.A.)
|
(5) Stock share
marketing
|
आइए अब इन कोर्सेज के बारे में थोड़ा
संक्षिप्त में जान लेते हैं।
A. Degree courses ( डिग्री
कोर्स ) - एक डिग्री कोर्स
कॉलेज या विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया जाता है । सामान्य तौर पर, एक
डिग्री कोर्स 2 से 4 वर्षों में पूरा
होता है।
1. Bachelor of Commerce (B.Com.) - बैचलर
ऑफ़ कॉमर्स ( बीकॉम ) एक
अंडर ग्रेजुएट डिग्री है । इसकी अवधि 3 साल की होती है और इस कोर्स को प्राइवेट व
रेगुलर कर सकते हैं। इसमें हम फाइनेंसियल एकाउंटिंग , कॉस्ट एकाउंटिंग , टैक्स जैसे सब्जेक्ट्स
का अध्ययन करते हैं।
Taxation saving |
2. Bachelor of
Commerce (honours) (B.Com. honours) - बैचलर
ऑफ़ कॉमर्स (ऑनर्स) के पाठ्यक्रम को
छात्रों में व्यवसायिक कौशल को विकसित करने और इस क्षेत्र से जुडी सभी गहन
जानकारियां प्रदान करने के लिए इस कोर्स को बनाया गया है। चार्टर्ड अकाउंटेंसी में
अपना करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स के लिए
यह कोर्स बहुत लाभप्रद है । बीकॉम (ऑनर्स)
एक स्पेशलाइजेशन कोर्स है, जो बेहतर अवसर प्रदान
करता है और इससे अच्छे पैकेज भी मिलने की संभावना होती है । यह कोर्स 3 साल का है और
अंडरग्रेजुएट है।
Business honours Study |
3. Bachelor of
Computer Application (B.C.A.) - बैचलर
ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) में आपको कंप्यूटर बेसिक से लेकर एडवांस तक पढ़ाया
जाता हैं। यह कोर्स 3 साल
का है और अंडरग्रेजुएट है। इसको टेक्निकल कोर्स भी कहते हैं। यदि आपको आई टी की
फील्ड में जाना है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
Business computer |
4. Bachelor of Economics
(B.Eco.) - बैचलर ऑफ इकोनॉमिक्स एक स्नातक
अंडरग्रैजुएट कोर्स है। यदि आप इस कोर्स को पूरा करने कर लेते हैं तो आपको आर्थिक
नीतियों और कार्यक्रमों में व्यवहारिक अनुभव प्राप्त होता है। इस कोर्स में आप
आर्थिक व्यवस्था , पैसा
, बैंकिंग प्रणाली , विश्लेषणात्मक विधियों
को जानना , विशिष्ट
उद्योगों का ज्ञान आदि के बारे में सीखते हैं। इस कोर्स के लिए आपके पास 12वीं में
अर्थशास्त्र वैकल्पिक विषय होना चाहिए। इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती है।
Business Economics data |
5. Bachelor of Business Administration (B.B.A.)
- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
(बीबीए) कोर्स को करने के बाद बहुत से रोजगार
विकल्प है लेकिन आपको यदि खुद का बिजनेस या व्यवसाय करना है तो यह कोर्स
आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है। इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है और यह स्नातक
कोर्स है। यदि आपको एमबीए (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ) करना है तो बीबीए
(बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) करना
सही रहता है क्योंकि बीबीए में आपने जो पढ़ा है
उसका लगभग 23%
से 35 % पाठ्यक्रम एमबीए
में आता है।
Business administration qualities |
आने वाली पोस्ट में आपको प्रोफेशनल व डिप्लोमा कोर्स के बारें में बताया जायेगा।
Thank you sansei ji
जवाब देंहटाएंNice Content Rakesh Sir
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंशानदार ............
जवाब देंहटाएंधन्यवाद।
हटाएंGood knowledge for all Commerce Students and Parents.
जवाब देंहटाएंधन्यवाद .....
हटाएंAll Readers are Request of Please share this Post in All your Relatives.
जवाब देंहटाएंThank you All readers .
Thank you ma'am for support .
जवाब देंहटाएं